चितरा. चितरा कोलियरी स्थित इंटर कॉलेज चितरा में वित्त रहित शिक्षक-कर्मचारी संघ के आह्वान पर पूर्ण शैक्षणिक हड़ताल की गयी. साथ ही शिक्षकों ने कॉलेज के मुख्य द्वार विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी भी किया. बताया गया कि शिक्षकों ने अनुदान में वृद्धि और सरकारी तर्ज पर नियमित मासिक वेतनमान की मांग को लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षकों ने शिक्षक-कर्मचारी “अनुदान बढ़ाओ–शिक्षक बचाओ”, “सरकारी वेतनमान लागू करो” जैसे नारे लगाये. वहीं, हड़ताल के कारण महाविद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह बाधित रही. हालांकि पठन-पाठन के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे, लेकिन सभी निराश होकर वापस लौट गए. इस संबंध में संघ के सदस्यों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से अनुदान में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 2015 में अंतिम बार अनुदान बढ़ाया गया था. इसके बाद से अब तक सरकार की ओर से शिक्षकों की स्थिति सुधारने के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. वहीं, शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मुख्य मांगें, अनुदान वृद्धि, वेतनमान लागू करना और राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करना, जल्द पूरी नहीं की गयी, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को राज्यव्यापी बनाया जायेगा. चितरा इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर प्राचार्य नित्यानंद राय, जन्मेजय प्रसाद राय, अजय कुमार राय,अभिषेक कुमार,चंद्रशेखर राय, भवेश कुमार सिंह, माधव मंडल, सुनिता टुडू एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षेत्तर कर्मी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : अनुदान वृद्धि और वेतनमान की मांग को लेकर चितरा इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने की शैक्षणिक हड़ताल, किया प्रदर्शन, पठन-पाठन हुआ ठप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

