सोनारायठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड प्रमुख पूनम देवी व बीडीओ नीलम कुमारी ने प्रखंड व पंचायत कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विकास योजनाओं में तेजी लाने को लेकर बैठक की, जिसमें मुख्य रूप से पेंशन का सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, सिंचाई कूप निर्माण जैसी लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं भौतिक रूप से पूर्ण योजनाओं का अभिलेख दुरुस्त कर पूरी तरह तैयार करने की बात कही. प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायत में पेंशन का सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रखंड कार्यालय में जमा करने समेत कई बातों पर चर्चा की गयी. पीएआइ के तहत बेहतर कार्य करने वाले रोजगार सेवक भीएलई व कर्मियों को सम्मानित किया गया. ताकि अन्य कर्मी भी बेहतर कार्य करके सम्मान पा सके. बैठक में उप प्रमुख हेमंती देवी, मुखिया बहामुनि मुर्मू, लता राय, आशा देवी, खुर्शीद अंसारी, जयकांत यादव, त्रिपुरारी यादव, पंसस गीता देवी, सलमा सिद्धिकी, रानी कुमारी समेत सभी पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य व प्रखंड के सभी कर्मी बैठक में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

