मधुपुर. एसपी सौरभ कुमार ने रविवार को मधुपुर थाना पहुंचे. इस दौरान मधुपुर व महिला थाना का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस निरीक्षक कार्यालय का घूम-घूम कर जायजा लिया. वहीं, एसपी ने दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही पूर्व में हुए घटना की पुनरावृति नहीं हो इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. ताकि शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा संपन्न हो. इसके अलावा थाना महिला भवन व आंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय की व्यवस्था का भी जायजा लिया. कहा कि आगामी जो भी प्रस्ताव हो थाना की मरम्मत या निर्माण को लेकर क्या प्लानिंग किया जाये इसको लेकर निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक में करोड़ की डकैती कांड के उद्भेदन को लेकर कई टीमें लगातार प्रयास कर रही है. घटना के बाद से ही कई टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटना में जो भी जैसे ही कुछ क्लियर होगा बताया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

