सोनारायठाढ़ी. दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि 22 अक्तूबर से प्रखंड में दुर्गा पूजा आरंभ हो रही है. मां की प्रतिमा के दर्शन व पूजन के लिए मंदिर परिसर में महिलाओं की अत्यधिक भीड़ हो जाती है. भीड़ नियंत्रण के लिए महिला पुलिस की नियुक्ति जरूरी है. वहीं, महाष्टमी के दिन मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल दिया जाये. साथ ही प्रखंड क्षेत्र में विजया दशमी के दिन ही पावे, बसबुटिया, ढढ़वा, कलहोड़िया में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हो जाता है, लेकिन सोनारायठाढ़ी दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन एकादशी के दिन होता है. इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमा दर्शन को लेकर हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. अत्यधिक भीड़ के कारण देवघर-सोनारायठाढ़ी सड़क जाम हो जाता है, जिसको लेकर एकादशी के दिन सोनारायठाढ़ी बाजार से पहले पावर हाउस के पास सड़क को बैरिकेडिंग कर अंबा होकर दोनदिया कुरवा होकर सड़क को चालू किया जाये, जिससे सड़क पर आवागमन में परेशानी न हो. साथ ही कहा कि पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वाले, मंदिर के आसपास अवैध रूप से नशा करने, अश्लील संगीत बजाने की पाबंदी रहेगी. वहीं, पुलिस-प्रशासन ने जनता से पूजा के दौरान शांति बनायें रखने की अपील की. मौके पर जिप सदस्य राजीव कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल, महामंत्री मुन्ना सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सदीक अंसारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष जसीमुद्दीन अंसारी, मुखिया त्रिपुरारी यादव, जयकांत यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध झा, कामेश्वर साह, रामनारायण राय, सेवानिवृत शिक्षक टिकेश्वर यादव, अनिल कुमार राय, अमित कुमार, सुबोध यादव, मुरली ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पूजा में अफवाहों से बचने की है जरूरत : पूर्व मंत्री एकादशी के दिन सोनारायठाढ़ी दुर्गा मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए पावर हाउस के पास ही लगेगा बैरियर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

