संवाददाता, देवघर. बाबा नगरी देवघर में केसरवानी समाज की बहू स्नेहा विवेक केसरी ने टीवी के लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के हॉट सीट तक पहुंचकर पूरे देवघर और झारखंड का नाम रोशन किया है. स्नेहा न केवल बुद्धिमत्ता की मिसाल बनी, बल्कि अपने आत्मविश्वास और सहज व्यक्तित्व से देशभर के दर्शकों का दिल जीत लिया. स्नेहा विवेक केसरी का एपिसोड सोमवार और मंगलवार की रात नौ बजे प्रसारित हो चुका है. जिसमें उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ हॉट शीट पर शानदार प्रदर्शन किया. अपनी सूझबूझ और शांत स्वभाव के दम पर उन्होंने 7,5 लाख रुपये की धनराशि जीतकर सबको गौरवान्वित कर दिया. स्नेहा विवेक केसरी, देवघर के केसरवानी समाज की बहू हैं. उनकी सफलता पर समाज में हर्ष का माहौल है. परिवार और समाज के लोगों ने उनके हॉट सीट तक पहुंचने को ‘देवघर की नारी शक्ति की जीत है. वहीं शो के दौरान स्नेहा ने केवल तेज़ी से सवालों के जवाब दिये, बल्कि देवघर की धार्मिक, सांस्कृतिक पहचान पर भी गर्व से बात की. अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान कहा कि देवघर आस्था और संस्कार की धरती है. बच्चन ने भी उनके आत्मविश्वास की सराहना की. स्नेहा विवेक केसरी ने बताया कि केबीसी के लिए करीब चार साल से लगातार मेहनत कर रही थी, इस साल मेहनत का फल मिला है. पूर्व में शिक्षिका रह चुकी स्नेहा ने कहा कि वह प्रतिदिन जनरल नॉलेज और सम सामयिक अफेयर्स की तैयारी करती थीं, जिसमें परिवार ने उन्हें पूरा सहयोग दिया. स्नेहा का कहना है कि मई माह फार्म की इंट्री की, इसके बाद राउंड ऑडिशन हुआ था, जिसमें रिटर्न ओर लिखित हुआ था. इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में बैठी, तो पहले बिहार के एक व्यक्ति का चयन हुआ, दूसरे में मेरा चयन हुआ, वहीं जब हॉट सीट पर गयी तो सदी के महानायक को सामने बैठा देखकर काफी नवर्स थी, लेकिन अमिताभ बच्चन जब बात करते हैं, तो लगता है कि कोई परिवार का सदस्य बात कर रहे हैं, ताकि नवर्स खत्म हो सके. इसके बाद सवाल शुरु हुआ जिसमें सवालों का जवाब देते हुए तीन लाइफ लाइन भी लिए, साथ ही सुपर संदुक के 10 सवालों में आठ सवालों के जवाब देने के बाद दोबारा ऑडिशन पोल को जीवंत किया. इसके बाद 12.5 लाख के सवाल पर गेम से निकल गयी और 5.5 लाख की राशि जीती. उन्होंने बताया कि अब हॉट सीट तक पहुंचने वाले को एक बाइक भी दी जाती है. स्नेहा ने कहा कि “सपने पूरे करने के लिए डर पर जीत ज़रूरी है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं हॉट सीट तक पहुंचूंगी, लेकिन मन में दृढ़ विश्वास था.” उन्होंने कहा कि इसके लिए पति विवेक केसरी का भरपुर सहयोग रहा, विवेक असाम में इंडियन बैंक में है. उन्होंने कहा कि उनका मायका बिहार के पटना है, जबकि ससुराल देवघर में है, ससुर बिनोद कुमार केशरी का पेडा की दुकान है, सास गृहणी है, जबकि देवर कोलकाता में बैंक में है, वहीं उनके पिता एयरफोर्स में है, जबकि मां गृहणी है. इन सभी का काफी सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

