वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ बनडीहा तालाब में शनिवार को नहाने के दौरान करनीबाग मुहल्ला निवासी 13 वर्षीय रौनक राज की मौत हो गयी. रौनक संत फ्रांसिस स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. दो दिनों की छुट्टी मिलने पर वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. इसी दौरान तालाब में नहाने के क्रम में यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रौनक तालाब में काफी देर तक डूबा रहा. उसके दो दोस्त किनारे पर बैठे थे. जब काफी देर तक रौनक बाहर नहीं निकला, तो दोनों ने शोर मचाया. आसपास के लोग मौके पर जुटे और तालाब में उतरकर खोजबीन की. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. इस बीच सूचना पाकर कुंडा पुलिस भी पहुंची. रौनक को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. इधर, इस दर्दनाक हादसे से पूरे मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक रौनक के पिता का नाम पिंटू प्रसाद वर्मा है. हाइलाइट्स हथगढ़ बनडीहा तालाब में डूबने से करनीबाग निवासी रौनक की मौत संत फ्रांसिस स्कूल की छठी कक्षा का था छात्र परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पूरे मुहल्ले में मातम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

