संवाददाता, देवघर : होली में रेलयात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर छह होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. ये ट्रेनें हावड़ा और रक्सौल, सियालदह और गोरखपुर, कोलकाता और पटना, कोलकाता और जयनगर, हावड़ा और खातीपुरा तथा हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी. स्पेशल ट्रेनों के चलने से 22,300 से अधिक बर्थ और 500 सीटें उपलब्ध होंगी. कौन-कौन ट्रेनें चलेंगी 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल आठ मार्च को 23:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 16:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी तथा 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल नौ मार्च को 17:30 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 03045 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 10 मार्च और 13 मार्च को 23:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 16:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी तथा 03046 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 11 मार्च और 14 मार्च को 17:30 बजे रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 03132 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल आठ, 10 व 13 मार्च को सियालदह से 18:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी तथा 03133 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल नौ, 11 व 14 मार्च को गोरखपुर से 13:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07:30 बजे सियालदह पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह सहित झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र, छपरा ग्रामीण, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 03135 कोलकाता-पटना होली स्पेशल 11 मार्च को 23:50 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे पटना पहुंचेगी तथा 03136 पटना-कोलकाता होली स्पेशल 12 मार्च को 12:00 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन 23:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 03187 कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल सात मार्च को 23:55 बजे कोलकाता से रवाना होकर अगले दिन 13:50 बजे जयनगर पहुंचेगी और 03188 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल आठ मार्च को जयनगर से 15:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 05:15 बजे कोलकाता पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी सीटिंग (बैठने की व्यवस्था), एसी-चेयर कार, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध होंगी. 03007 हावड़ा-खातिपुरा होली स्पेशल 09 और 16 मार्च को हावड़ा से 18:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी तथा 03008 खातीपुरा-हावड़ा होली स्पेशल 11 और 18 मार्च को 05:30 बजे खातीपुरा से रवाना होगी और अगले दिन 15:15 बजे हावड़ा पहुंचेंगी. ये ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविंदपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट जंक्शन, भरतपुर, बांदीकुई जंक्शन और दौसा स्टेशनों पर रुकेगी.इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग की तारीख शीघ्र ही अधिसूचित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है