Shravani Mela: देवघर में लगने वाले भव्य श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. मेला क्षेत्र और प्रशासनिक शिविरों में सफाई सुनिश्चित करने के लिये नगर निगम ने टेंडर जारी किया है. जारी टेंडर के अनुसार कुल 1150 सफाई कर्मियों की जरूरत बतायी गयी है. टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तय की गयी है.
24 घंटे स्वच्छता कार्य में संलग्न रहेंगे सफाईकर्मी
जारी टेंडर के अनुसार, 1 से 9 जुलाई तक तीन पालियों में कुल 750 सफाई कर्मियों की जरूरत बतायी गयी. हर पाली में 250 सफाई कर्मी 24 घंटे स्वच्छता कार्य में संलग्न रहेंगे. इसके बाद 10 अगस्त से 25 अगस्त तक के लिए तीन पालियों में कुल 300 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी, जिसमें प्रति पाली 100 सफाईकर्मी रहेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सफाई कर्मियों की मजदूरी दर का उल्लेख नहीं
निगम द्वारा जारी टेंडर दस्तावेजों में सफाई कर्मियों की मजदूरी दर का कोई उल्लेख नहीं किया है, जिससे संभावित आवेदकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जबकि पिछले वर्ष निगम ने टेंडर में प्रति सफाई कर्मी की मजदूरी स्पष्ट रूप से उल्लेखित की थी. स्थानीय लोगों व सामाजिक संगठनों का कहना है कि मजदूरी दर की पारदर्शिता आवश्यक है, जिससे सफाई कर्मियों के अधिकार सुरक्षित रह सकें और ठेकेदारों की मनमानी पर भी अंकुश लगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने की बैठक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल शुक्रवार को श्रावणी मेले के सफल आयोजन को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये. खासकर मेले के दौरान श्रद्धालों की भीड़ को नियंत्रण करने के पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती के निर्देश दिये गये.
इसे भी पढ़ें
डॉग लवर्स के लिए बड़ा झटका, झारखंड में इस नस्ल के कुत्तों को पालना पड़ेगा महंगा, सरकार ने लगायी रोक
खुशखबरी: रांची में यहां खुलेगा सीबीएसइ का क्षेत्रीय कार्यालय, विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत