10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : गोखुलडीह गांव में डायरिया के सात नये मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कैंप

देवघर प्रखंड की अंधरीगादर पंचायत के गोखुलडीह गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. गांव में डायरिया के सात नये मरीज मिले हैं.

प्रतिनिधि, जसीडीह : देवघर प्रखंड की अंधरीगादर पंचायत के गोखुलडीह गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. गांव में डायरिया के सात नये मरीज मिले हैं. सभी को उल्टी-दस्त हो रहा है. सोमवार को जसीडीह सीएचसी की टीम गांव पहुंच कर बीमार लोगों का इलाज की. स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ बच्चा सिंह व सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी ने खुद गांव पहुंच कर जांच की. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से गोखुलडीह गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. इसे देखते हुए जसीडीह सीएचसी डायरिया रिस्पांस टीम डॉ संतोष कुमार के नेतृत्व में गांव पहुंची और 19 लोगों की जांच की. इसमें सात लोग सुभाष कुमार, प्रवीण कुमार, नीवेंदर पुजहर, बिरमा कुमारी, पंकज कुमार, शनिचरी कुमारी, सहीता कुमारी में डायरिया के लक्षण मिले. जिन्हें टीम द्वारा इलाज कर ओआरएस का घोल, जिंक टैबलेट आदि दवा दी गयी. डॉक्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के एक व्यक्ति की मौत डायरिया के कारण हुई थी, जबकि 16 लोग डायरिया से प्रभावित हो गये थे. इसके बाद से गांव में टीम लगातार पहुंच कर कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर रही है. टीम ने बताया कि विषैला मशरुम खाने से गांव के लोग में यह बीमारी फैली थी. हालांकि अब स्थिति में काफी सुधार हो रहा है. वहीं डायरिया के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 अक्तूबर तक गांव में लगातार कैंप कर जांच करने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर एमपीडब्ल्यू रामाकांत मेहरा, इरशाद अंसारी, एएनएम बबीता कुमारी, सहिया अनिता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel