28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Deoghr News : व्हाट्सएप पर फ्रॉड लिंक भेजकर साइबर ठगी करते सात आरोपित गिरफ्तार

साइबर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल में छापेमारी की. इस दौरान बैंक ग्राहकों को फ्रॉड लिंक भेजकर साइबर ठगी करते एक अंतर जिला आरोपित समेत सात युवकों को गिरफ्तार किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल में छापेमारी की. इस दौरान बैंक ग्राहकों को फ्रॉड लिंक भेजकर साइबर ठगी करते एक अंतर जिला आरोपित समेत सात युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया तथा कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया.

पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में रिखिया थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव निवासी पवन दास सहित सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव निवासी मुकेश दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी अभय दास व अजीत दास, खागा थाना क्षेत्र के रघुवाडीह गांव निवासी नीतिश कुमार मंडल, मधुपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी गांव निवासी रमेश दास और गिरिडीह जिले के राजेंद्र नगर निवासी आशीष कुमार सोनकर शामिल हैं. इन आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने 10 मोबाइल सहित 13 सिम कार्ड व पांच प्रतिबिंब सिम जब्त किये. जांच में इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के विरुद्ध ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली है. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं को कॉल कर झांसे में लेते थे व केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते थे. इसके अलावा उपभोक्ताओं के वाट्सअप पर फ्रॉड लिंक भेजकर उनलोगों के खाते से ऑनलाइन ठगी करते हैं. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा व एसआइ प्रफुल्ल कुमार मांझी समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

हाइलाइट्स

-10 मोबाइल सहित 13 सिमकार्ड व पांच प्रतिबिंब सिम जब्त

-सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel