प्रमुख संवाददाता, देवघर : एयरपोर्ट में 17 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यात्री सेवा दिवस 2025 को धूमधाम से मनायेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से यह दिवस यात्री अनुभव और सेवा को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है. देवघर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए पारंपरिक तिलक और आतिथ्य के साथ स्वागत किया जायेगा और कर्मचारियों ने झारखंड की लोकसंस्कृति पर आधारित लोकनृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. यह जानकारी देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर रमणदीप सिंह सैनी ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि यह दिवस सेवा, सुरक्षा और यात्री संतुष्टि को मजबूत करने का अवसर है. सांस्कृतिक और सामाजिक पहल के माध्यम से हवाई अड्डा और स्थानीय समुदाय का जुड़ाव और सशक्त होगा.
डायरेक्टर ने बताया : यात्रियों के मनोरंजन और उत्साहवर्धन के लिए बाल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी जिनमें देशभक्ति विषयक प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता शामिल हैं. प्रस्थान और आगमन हॉल में फोटो बूथ लगाए जाएंगे, जहां यात्री अपने यादगार पलों को सहेज सकते हैं.एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जायेगा
उन्होंने जानकारी दी कि सामुदायिक कल्याण के लिए ””एक पेड़ मां के नाम”” पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा. देवघर सदर अस्पताल, रेडक्रॉस सोसाइटी और एम्स के सहयोग से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा, जिनमें रक्तदान, स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शामिल हैं. साथ ही, आर मित्रा प्लस टू स्कूल के छात्रों को विमानन क्षेत्र का परिचय और करियर परामर्श दिया जायेगा.हाइलाइट्स
सांस्कृतिक, सामुदायिक कार्यक्रमों व कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजनप्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरपोर्ट डायरेक्टर रमणदीप सिंह सैनी ने दी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

