संवाददाता, देवघर : फेडरेशन ऑफ संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में सोलर पावर के उपयोग पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान व्यावसायिक परिसर, कारखाने व घर में सोलर पावर के उपयोग से बची हुई बिजली को ग्रिड में भेजने की विस्तृत जानकारी दी गयी. टाटा पावर की एजेंसी मित्रा इंटरप्राइजेज के द्वारा सोलर पावर के इंस्टॉलेशन के लिए एक प्रेजेंटेशन दिया. सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि अशोकानंद झा ने किया. श्री झा ने सोलर के फायदे बताते हुए कहा कि सोलर का प्रयोग घरों के साथ-साथ संस्थान व कारखाने में करने से बिजली की खपत कम होगी. सोलर का प्रयोग तेजी से हर सेक्टर में बढ़ रहा है. सरकार भी सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है. प्रेजेंटेशन में सोलर पावर एजेंसी के सेल्स हेड दीपू कुमार तिवारी ने बताया कि सोलर पावर के एक से छह केवी के लागत मूल्य पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है. साथ ही बैंकों के द्वारा ऋण और 10 वर्षों तक इएमआइ की सुविधा दी जा रही है. इंस्टॉलेशन करने वाली एजेंसी के द्वारा पांच वर्षों तक देखभाल की जायेगी. सेमिनार में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने स्मार्ट मीटर लगाने से सोलर पावर से प्राप्त बिजली को पुनः ग्रिड में भेजने की प्रक्रिया को सरल ढंग से समझाया. उन्होंने बताया कि सोलर पावर के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. सेमिनार में व्यवसायियों ने उद्योग व व्यवसाय में सोलर पावर का प्रयोग करने का निर्णय लिया. सेमिनार में फेडरेशन ऑफ़ संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजला, संरक्षक तारकेश्वर सिंह व चेंबर के उपाध्यक्ष रमेश बाजला ने अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा. सेमिनार में कई व्यवसायियों ने सूर्य मित्र इंटरप्राइजेज के विशेषज्ञों से सवाल-जवाब किये. इस मौके पर चेंबर के पूर्व सचिव सुरेंद्र सिंघानिया, सचिव विजय कुमार टिबड़ेवाल, कोषाध्यक्ष अनिल टेकरीवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय खेतान, बिनोद नेवर, पवन केजरीवाल, प्रवीण बाजला, धीरज कुमार, नीलेश खेतान, राजीव अग्रवाल, शंकर लाल सिंघानिया, गौतम बाजला, आनंद कुमार वर्मा, मनीष ठाकुर, अर्पित मोदी, आशीष कुमार, रोहित बाजला आदि थे. हाइलाइट्स फेडरेशन ऑफ संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा सोलर पावर पर सेमिनार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है