18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : 31 पैक्सों के लिए पांच मिल को किया गया टैग, 17 पर्यवेक्षक करेंगे निगरानी

देवघर जिलें में धान खरीदारी के लिए 31 पैक्सों का चयन कर लिया गया है. वहीं डीसी ने इस पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. इसके लिए पांच मिलों को टैग किया गया है.

संवाददाता, देवघर. जिले में धान खरीदारी के लिए 31 पैक्सों का चयन कर लिया गया है. इस पर डीसी ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. इन पैक्सों से धान का चावल बनाने के लिए पांच मिलों को टैग किया गया है. वहीं सारी प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए 17 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जारी आदेश के अनुसार देवघर प्रखंड में गिधनी पैक्स और मानिकपुर पैक्स गिधनी में कनीय अभियंता शिवराज व मानिकपुर के लिए प्रवीण कुमार को पर्यवेक्षक बनाया गया है. मोहनुपर में घुटियाबाड़ा अहसाना पैक्स, बलत्थर पैक्स तथा हरकट्टा पैक्स खोले गये है. तीनों पैक्सों के लिए बीटीएम अजित कुमार सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है. देवीपुर में धेबाना व मानपुर में पैक्स खोले गये है. इसके लिए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद दास को पर्यवेक्षक बनाया गया है. सारवां में सारवां, नारंगी और जियाखाड़ा में पैक्स को मंजूरी दी गयी है. तीनों जगहों के लिए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार पर्यवेक्षक रखे गये है. साेनारायठाढ़ी में जरका-वन व जरका-टू में पैक्स खोला गया है. यहां पर जनसेवक संजय वर्मा को पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया है. मधुपुर में गड़िया, गोविंदपुर तथा उदयपुर पैक्स खोला गया है. तीनों जगहों के लिए क्रमश: तीन पर्यवेक्षक रखे गए है, जिसमें कनीय अभियंता अमित कुमार, प्रणय कुमार व सुशांत कुमार को रखा गया है. करौं में टेकरा और पिपरा में पैक्स खोला गया है. यहां पर बीटीएम परमेंद्र कुमार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. मारगोमुंडा में पिपरा तथा पनंदनियां पैक्स को मंजूरी दी गयी है. यहां पर जनसेवक राकेश कुमार व पंचायत सचिव नागेंद्र दास को पर्यवेक्षक रखा गया है. सारठ में बड़बाद व ठाड़ी पैक्स के लिए एटीएम गौतम कुमार को पर्यवेक्षक बनाया गया है. पालोजोरी में जमुआ,सगराजोरी, खागा, बगदाहा तथा मटियारा में पैक्स की सुविधा रहेगी. यहां के लिए बीटीएम धर्मेंद्र कुमार व रौशनी ऋतु मुर्मू को पर्यवेक्षक रखा गया है. वहीं इन पैक्सों से धान उठाव के लिए पांच मिलों का चयन किया गया है, जिसमें कि वैष्णवी मल्टीग्रेन मिल बैद्यनापुर जो कि सारवां व सोनारायठाढ़ी के पैक्सों से, अंसार एग्रो मधुपुर मिल मधुपुर व मारगोमुंडा पैक्स से, पीडीआरडी बंधा मिल देवघर प्रखंड से, बजरंग राइस मिल पालोजोरी पालोजारी व सारठ पैक्सों से और बाजला फूड महेशमारा मिल मोहनपुर और देवीपुर प्रखंड में संचालित पैक्सों से धान का उठाव कर सीएमआर तैयार करेगी. इस संबंध में आदेश जारी कर सभी पैक्स अध्यक्ष सहित संबंधित पर्यवेक्षक व मिलरों को सूचित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel