वरीय संवाददाता, देवघर : भादो मेले में भी प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुगमता पूर्वक बाबा भोले पर जलार्पण करने को लेकर पुलिस व यातायात विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं रूट लाइनिंग सहित पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे में महिला व पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. संपूर्ण मेला क्षेत्र में नौ ओपी व सात टीओपी (ट्रैफिक ओपी) से भादो मेला की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था नियंत्रित की जायेगी. इन ओपी से ही भादो मेला क्षेत्र की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का संचालन किया जायेगा. पूरे मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. वहीं कई डीएसपी सहित अतिरिक्त इंस्पेक्टर, एसआइ व एएसआइ को श्रावणी मेला ड्यूटी में लगाये गये हैं. भादो मेला में ओपी-1 दुम्मा, ओपी-5 हिंदी विद्यापीठ, ओपी-6 शिवगंगा, ओपी-7 बाबा मंदिर, ओपी-8 क्यू काॅम्प्लेक्स, ओपी-9 मानसरोवर, ओपी-10 जलसार, ओपी-11 बीएड कॉलेज व ओपी-12 बरमसिया के अलावे टीओपी-1 कोठिया, टीओपी-2 चौपा मोड़, टीओपी-4 हथगढ़, टीओपी-5 कोरियासा, टीओपी-6 नगर पुस्तकालय, टीओपी-10 रोहिणी व टीओपी-12 भुरभुरा को फंग्शनल रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

