10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : नौ ओपी और सात टीओपी से भादो मेले में दी जायेगी सुरक्षा

भादो मेले में भी प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुगमता पूर्वक बाबा भोले पर जलार्पण करने को लेकर पुलिस व यातायात विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

वरीय संवाददाता, देवघर : भादो मेले में भी प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुगमता पूर्वक बाबा भोले पर जलार्पण करने को लेकर पुलिस व यातायात विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं रूट लाइनिंग सहित पूरे मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे में महिला व पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. संपूर्ण मेला क्षेत्र में नौ ओपी व सात टीओपी (ट्रैफिक ओपी) से भादो मेला की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था नियंत्रित की जायेगी. इन ओपी से ही भादो मेला क्षेत्र की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का संचालन किया जायेगा. पूरे मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. वहीं कई डीएसपी सहित अतिरिक्त इंस्पेक्टर, एसआइ व एएसआइ को श्रावणी मेला ड्यूटी में लगाये गये हैं. भादो मेला में ओपी-1 दुम्मा, ओपी-5 हिंदी विद्यापीठ, ओपी-6 शिवगंगा, ओपी-7 बाबा मंदिर, ओपी-8 क्यू काॅम्प्लेक्स, ओपी-9 मानसरोवर, ओपी-10 जलसार, ओपी-11 बीएड कॉलेज व ओपी-12 बरमसिया के अलावे टीओपी-1 कोठिया, टीओपी-2 चौपा मोड़, टीओपी-4 हथगढ़, टीओपी-5 कोरियासा, टीओपी-6 नगर पुस्तकालय, टीओपी-10 रोहिणी व टीओपी-12 भुरभुरा को फंग्शनल रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel