मधुपुर. एसडीओ राजीव कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर बैठक की. इस दौरान पूजा समितियों के प्रतिनिधियों से एक-एक कर समस्याओं की जानकारी ली और पूजा से पहले उनके समाधान का आश्वासन दिया. पूजा पंडालों के आसपास साफ-सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पंडाल के निकट सड़क मरम्मत, यातायात प्रबंधन और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा की. एसडीओ ने कहा कि पूजा पूर्व सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया जायेगा. पूजा में किन पंडालों के पास मेला का आयोजन होगा इसकी भी जानकारी ली. साथ ही विसर्जन की तिथि और रास्ते के संबंध में जानकारी ली. सभी समितियों से सहयोग की अपील किया गया. बताया गया कि असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैलाये इस पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. वहीं, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने हर पंडाल पर पुलिस बल, दंडाधिकारी और महिला-पुरुष वालंटियर तैनात करने की बात कहा. सभी समितियों से विसर्जन जुलूस के मार्ग रूटलाइन की भी जानकारी ली गयी. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी यामुन रविदास, बीडीओ अजय कुमार दास समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और पूजा समिति सदस्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स : दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर एसडीओ ने पूजा समितियों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

