15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सादगी पूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह : एसडीओ

मधुपुर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसडीओ ने की बैठक

मधुपुर. अनुमंडल कार्यालय कक्ष में सोमवार को एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस सह राजकीय समारोह के सफल बनाने को लेकर आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डाकबंगला मैदान में अनुमंडल प्रशासन के तत्वावधान में राजकीय समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट, परेड, फैंसी क्रिकेट मैच समेत अन्य कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा. साथ ही जेपीएससी परीक्षा में अनुमंडल क्षेत्र के जितने भी छात्र सफल हुए है उनको सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को सभी विद्यालय के बच्चों का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा. बुधवार को पुरुष मैराथन दौड़ व गुरुवार को महिला मैराथन दौड़ कराये जाने का निर्णय लिया गया. कहा कि कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए कमिटी बनाकर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपा गया है. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पूर्व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई करायी जायेगी. साथ ही सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन निधन के कारण इस बार समारोह सादगीपूर्वक आयोजित किया जायेगा. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पाण्डेय, सीओ यामुन रवि दास, आयोजन समिति के सचिव महेंद्र घोष, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, फैयाज कैशर, संजय यादव, एनुल होदा, कन्हैया लाल कन्नू, शाहिद आलमी, मो. शाहिद, रामसेवक पासवान, मो. मुमताज, सुचेता घोष, सुस्मिता बनर्जी, दीपक मैसी, अजय पाठक, सबिला अंजुम, रवि सिंह, शाकिब खान आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसडीओ ने की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel