करौं. स्थानीय ग्रेन गोला बैंक की जमीन पर हो रहे स्टॉल निर्माण को लेकर बुधवार को मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार ने स्थल का निरीक्षण कर संपूर्ण स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने निर्माणाधीन दुकानों की संरचना, उपयोग की जा रही सामग्री और कार्य की गति की बारीकियों से जांच की. बताया जाता है कि उक्त जमीन वर्षों से ग्रेन बैंक के नाम से दर्ज है और ग्रामीण हित में इसका एक विशेष महत्व है. ग्रामीणों का कहना है बेरोजगार युवकों द्वारा विभाग सहमति लेकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर निर्माण से जुड़े दस्तावेजों की मांग की. एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और भूमि विवाद की स्थिति स्पष्ट नहीं होती तब तक निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रखा जाये. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी निर्देशित किया कि स्थल की नियमित निगरानी की जाये. ताकि आदेश का पालन सुनिश्चित हो सके. एसडीओ ने कहा कि सरकारी भूमि से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि दस्तावेजों की विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जायेगी. उन्होंने ग्रेन गोला का जमीन माफी करने का निर्देश दिया है. हाइलार्ट्स : एसडीओ ने ग्रेन गोला बैंक जमीन पर बन रहे स्टॉल के कार्य को जांच होने तक बंद रखने का दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

