21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिसरना गांव से लाखों की नकदी व जेवरात डकैती मामले में प्रयुक्त वाहन जब्त, नकदी व पिस्टल बरामद

मिसरना से लाखों की नकदी व जेवरात डकैती मामले में प्रयुक्त स्काॅर्पियो जब्त, नकदी व पिस्टल बरामद

मधुपुर. थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में पिछले 16 अक्तूबर की रात को हुई भीषण डकैती कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. डकैती में प्रयुक्त सादे रंग के स्काॅर्पियो, करीब आठ लाख नकदी व दो पिस्टल पुलिस ने बरामद किया है. बरामद पिस्टल में एक असली व दूसरा नकली है. जिससे अंधेरे में डराने के काम में किया जाता था. पुलिस ने मधुपुर थाना क्षेत्र के गांगोमारनी में छापेमारी कर रहमत अंसारी के घर से करीब चार लाख नकदी व एक असली व एक नकली पिस्टल बरामद किया है. जबकि इसी गांव में आफताब अंसारी के घर से भी करीब चाल लाख बरामद किया है. हालांकि आफताब पुलिस को चकमा देकर घर से भाग निकला है. पुलिस ने रहमत व आफताब के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके अलावा डकैती में प्रयुक्त सादे रंग के स्कॉर्पियो को पुलिस ने गिरिडीह जिले के गांडेय थाना अंतर्गत चंगरबाद से बरामद किया है. साथ ही दो व्यक्ति को वहां से हिरासत में लाया है. इसके अलावा बिरसिंडीह समेत एक अन्य गांव से भी एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मामले में अब तक छह लोग हिरासत में है, जिनसे पूछताछ के आधार पर फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि डकैती में 8 से 10 की संख्या में अपराधी शामिल था. घटना में देवघर व गिरिडीह जिले के बदमाश शामिल है. लूटे गये जेवरात व अन्य नगदी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम छापेमारी में लगी हुई है. जल्द ही सभी बदमाशों की शिनाख्त कर लिये जाने का दावा पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

क्या है मामला :

बताते चले कि डकैती मामले में पुलिस ने गृहस्वामी सीताराम मंडल के बयान पर मधुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसको लेकर गृहस्वामी ने पुलिस को बताया था कि 16 अक्तूबर रात साढ़े आठ बजे वे बैठे थे. इसी क्रम में अचानक एक आदमी उसके घर आया और उसके पुत्र के संबंध में पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि उसके पुत्र को पैसे देना है बात करते हुए वह अंदर घुस गया और उसके पीछे लगभग आठ और लोग हथियार लेकर घुस आये. इस दौरान उसकी पत्नी व उनके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया. हो-हल्ला सुनकर जब उसका पुत्र घर के उपरी तल से नीचे आने लगा तो बदमाशों ने उस पर पिस्टल तान दिया और नीचे आने पर जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान उसे और उसकी पत्नी को किचन में बंद कर दिया और अलमीरा तोड़कर साढ़े बारह लाख नकद व सात लाख का जेवरात लूट लिया. लूटपाट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. बताया जाता है कि जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे व मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने में पुलिस को काफी मदद मिली. हालांकि कितनी रकम बरामद हुआ है. पुलिस यह अभी स्पष्ट नही कर पा रही है. साथ ही हिरासत में लिये गये छह लोगों में से डकैती घटना में कितने लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त है. इसका भी खुलासा होना बाकी है. पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द ही सभी बदमाशों की पहचान करने का दावा कर रही है.

हाइलार्ट्स : पुलिस ने छह को लिया हिरासत में, अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel