13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेल्थ हब से संताल परगना के ग्राहकों को मिलेंगी प्रीमियम सेवायें : अनुराग जोशी

देवघर एसबीआइ की मुख्य शाखा में बैंक की नयी प्रीमियम सेवा का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक ने मंगलवार को किया. इस मौके पर बैंक कई अधिकारी मौजूद थे.

प्रमुख संवाददाता, देवघर. देवघर में भारतीय स्टेट बैंक समूह की प्रीमियम बैंकिंग सेवाओं को विस्तार देते हुए एसबीआइ वेल्थ का विधिवत शुभारंभ किया गया. पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने एसबीआइ मुख्य शाखा, साधना भवन के प्रथम तल पर एसबीआइ वेल्थ हब का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में झारखंड नेटवर्क के महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, देवघर अंचल के उप महाप्रबंधक एस सत्यनारायण राव और क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा उपस्थित रहे.

मौके पर मुख्य महाप्रबंधक श्री जोशी ने बताया कि जिन ग्राहकों का एसबीआइ में बैंकिंग रिलेशन 50 लाख रुपये या उससे अधिक है, उन्हें वेल्थ सेवाओं में शामिल किया जायेगा. एसबीआइ वेल्थ हब देवघर जोन सहित पूरे संताल परगना क्षेत्र के हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल ग्राहकों को स्थानीय स्तर पर प्रीमियम रिलेशनशिप बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करायेगा.

देवघर वेल्थ हब शुरुआत में ही देश में 42वें नंबर पर

उन्होंने कहा कि वेल्थ हब ने शुरुआत के साथ ही 125 करोड़ रुपये से अधिक का ऐसेट अंडर मैनेजमेंट अर्जित किया है. अब तक 300 से अधिक ग्राहकों को ऑन बोर्ड किया गया है, जिनमें 100 से अधिक नये ग्राहक शामिल हैं. प्रदर्शन के आधार पर देवघर वेल्थ हब ने सर्किल स्तर पर 48 वेल्थ हब में पाचवां और देश स्तर पर 1077 वेल्थ हब में 42वां स्थान प्राप्त किया है. मुख्य महाप्रबंधक ने कहा : एसबीआइ वेल्थ के माध्यम से निवेश परामर्श, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, म्यूचुअल फंड, रिटायरमेंट प्लानिंग और टैक्स-एफिशिएंट सॉल्यूशंस जैसी सुविधाएं समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर के जरिये दी जायेगी. झारखंड नेटवर्क के जीएम श्री जायसवाल ने कहा कि इससे क्षेत्र में निवेश संस्कृति को मजबूती मिलेगी. डीजीएम श्री राव ने इसे ग्राहकों के बढ़ते भरोसे का संकेत बताया. वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री झा ने कहा कि यह पहल संताल परगना में प्रीमियम वित्तीय सेवाओं को नयी गति देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel