करौं. प्रखंड क्षेत्र की टेकरा पंचायत के अंतर्गत ऊपर बिलरिया गांव में अल्प संख्यक कल्याण सह जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. कहा कि अपने आस पास के ग्रामीण को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा पेंशन धारियों को अपनी नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में ही जमा निकासी कर सकेंगे. मौके पर भारतीय स्टेट बैंक मधुपुर बाजार शाखा के शाखा प्रबंधक रवि शंकर चौधरी सेव सॉल्यूशन के जिला समन्वयक मो नाजिर निसार, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अशरफ, सीएसपी संचालक मोईन अंसारी, नाजिर अंसारी, नयमतुल्लाह अंसारी, निरंजन कुमार राय, पंकज मिश्र, अख्तर अंसारी, सिराज अंसारी, मो शादाब कौशर ,अजीज़ अंसारी, उप प्रमुख राजेश कुमार, बिष्णु कांत यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, रोहित यादव, शोएब अंसारी, परवेज आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है