मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के छोटी चरपा शहरबेड़ा मैदान में सागेन समिति क्लब के तत्वावधान में संथाली गायन जात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि सब्बीर हसन, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, केंद्रीय समिति सदस्य डुगु टुडू ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि जात्रा मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन है. इसके माध्यम से कलाकारों के द्वारा लोगों के लिए मनोरंजन प्रस्तुत किया जाता है. इस दौरान पप्पू हांसदा, सोनामुनी बास्की, विजय हांसदा, सूरजमुनी हांसदा, प्रेमचंद मुर्मू आदि कलाकारों एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मौके पर लोबाराम हांसदा, मोरीफ खान, कृष्णा हेमब्रम, मो.असफाक, रशीक चंद हेमब्रम, जगदीश हांसदा, बिहुलाल हांसदा, रामप्रसाद बेसरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

