19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोक के बावजूद नदियों से धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध खनन

मधुपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा बालू का उठाव

मधुपुर. एनजीटी के रोक के बावजूद भी क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से बेरोक टोक बालू का उठाव किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पतरो नदी के सिंघो घाट, रामचंद्रपुर, दलहा, मोहनपुर, नवा पतरो, कसाठी, लोहराजोर, साप्तर, टंडेरी घाट के अलावा पंदनिया, तैतरियाटांड़, बरसतिया, चेतनारी आदि घाटों पर रेत तस्कर द्वारा प्रत्येक दिन सुबह चार बजे से नौ बजे सुबह तक सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव कर रहे है. पतरो नदी में रेलवे पुल के अलावा लोहराजोर व साप्तर में भी उच्च स्तरीय पुल के आसपास बालू का उठाव किया जा रहा है, जिससे भविष्य में इन पुलों पर भी खतरा हो सकता है. बताया जाता है कि बालू माफिया गिरोह बनाकर थाना समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर मोबाइल फोन लेकर पुलिस व अन्य अधिकारियों की गतिविधियों की जानकारी रखते है. बताते चले कि एनजीटी ने बारिश के कारण 15 अक्तूबर तक सभी नदियों से बालू उठाव पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बाद भी बालू उठाव हो रहा है और बालू माफिया मनमाने दाम में बालू की आपूर्ति विभिन्न विकास कार्य के अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले घरों के पास गिरा रहे है. बालू उठाव में विभिन्न घाटों पर 500 से भी अधिक ट्रैक्टर लगे रहते हैं. हाइलार्ट्स : पतरो नदी में सुबह चार बजे से लगे रहे हैं बालू ढुलाई के लिए ट्रैक्टर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel