प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह-चकाई मुख्य रोड पर अंधरीगादर में बुधवार की सुबह को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण आरटीए दुमका ( संथाल परगना ) ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान ओवरलोड तीन हाइवा व दो ट्रक पकड़े गये. इसका नेतृत्व आरटीए पदाधिकारी शैलेंद्र रजक ने की. सभी वाहनों में ईंट लदे थे, जिसे जब्त कर थाना लेाया गया. जांच के दौरान दर्जनों वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजातों के साथ ही ओवरलोड वाहनों की जांच पड़ताल की. विभाग को सूचना मिल रही थी की इन रास्तों से लगातार वाहनों के जरिये ओवरलोड माल ढोया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद कार्यालय कर्मी के सहयोग से पदाधिकारी ने कई जगहों पर जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान ईंट लोड हाइवा ( बीआर 52जी 7189), ( बीआर 52जी 7190 ), ( बीआर 52जी 7262 ), ( ट्रक बीआर 52जी 5724 ) व बीआर 06 जीसी 4455 को पकड़ा और जब्त कर थाना के कर्मी को सौंप दिया. विभाग द्वारा पकड़े गये वाहनों पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है. सभी वाहन चालक बिहार के शेखपुरा से ईंट लोड कर हसडीहा जा रहे था. इसके साथ ही सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और तेज गति से वाहन नही चलाने की बात कही. इस मौके पर विभाग के कर्मी आशीष कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

