वरीय संवाददाता, देवघर : एटीएम में कार्ड फंसना एक रिटायर रेलकर्मी के लिए भारी पड़ गया तथा मदद के बहाने उनके खाते से 1,15,400 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. पीड़ित ने साइबर थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए ठगों पर कार्रवाई और रकम वापस दिलाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, जसीडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मुहल्ला निवासी रिटायर रेलकर्मी शंभूनाथ मुर्मू शुक्रवार सुबह करीब 9.00 बजे रामचंद्रपुर मोड़ स्थित एटीएम काउंटर में रुपये निकालने पहुंचे. अपने खाते से 6000 रुपये निकासी करने के बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया. काफी कोशिश के बावजूद कार्ड नहीं निकला, तो उन्होंने एटीएम के कोने में रखे एक कार्टून पर लिखा नंबर देखा. उस पर लिखा था कि परेशानी होने पर इस नंबर पर संपर्क करें. शंभूनाथ ने उस नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या बतायी, तो सामने वाले ने एसबीआई शाखा जाकर संपर्क करने की बात कही. इसके बाद वे बाइक लेने घर पहुंचे. जब तक वापस लौटे, तो एटीएम मशीन बंद हो चुकी थी और उनका कार्ड वहीं फंसा हुआ था. इस बीच उन्होंने मोबाइल में बैलेंस चेक किया, तो देखा कि खाते से रकम लगातार घट रही है. वे तुरंत एसबीआइ शाखा पहुंचे और पासबुक स्टेटमेंट निकलवाया. स्टेटमेंट से पता चला कि उनके खाते से 1,15,400 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. पीड़ित रिटायर रेलकर्मी ने मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराते हुए ठगों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही अवैध रूप से निकाली गयी राशि वापस दिलाने की गुहार लगायी है. साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हाइलाइट्स रिटायर रेलकर्मी शंभूनाथ मुर्मू हुए साइबर ठगी के शिकार फर्जी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना पड़ा भारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

