सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालाजोरी-सोनारायठाढ़ी पथ पर गड़गड़िया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय महिला बुरी तरह घायल हो गयी. प्रत्यादर्शियों के मुताबिक शुक्रवार शाम को प्रति देवी अपने घर के बाहर खड़ी थी. इस दौरान सोनारायठाढ़ी की ओर से तेजी बाइक सवार ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक रफ्तार बाइक चालक ने महिला को अपनी चपेट में लेकर करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया, जिसके कारण महिला की दाहिना पैर व हाथ टूट गया. वहीं, महिला के सिर में भी गहरी चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर सोनारायठाढ़ी पुलिस ने युवक व उनकी बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. वहीं, महिला का बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनारायठाढ़ी में बाइक चालक काफी तेजी से बाइक चलाते हैं. जिससे कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है. पुलिस इस तरह के बाइक चालकों पर कार्रवाई नहीं करती है, जिसके कारण इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है. सोनारायठाढ़ी में अक्सर युवक काफी तेजी से बाइक चलाते है, घटना के बाद से प्रीति देवी के परिजन भी काफी चिंतित हैं. —————– पुलिस ने बाइक व युवक को थाना ले गयी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है