22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में बच्चे को बचाने में अनियंत्रित हुई बाईक से गिरी बैंक की कैशियर नेहा, पिकअप ने कुचल दिया

Road Accident in Madhupur: मधुपुर में सेंट्रल बैंक की कैशियर नेहा सिन्हा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह जिस बाईक से जा रहीं थीं, एक बच्चे को बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गयी, जिसकी वजह से वह सड़क पर गिर गयीं. पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उनके सिर को कुचल दिया.

Road Accident in Madhupur: देवघर जिले के मधुपुर में एक बच्चे को बचाने की कोशिश में बैंक की महिला कर्मचारी सड़क पर गिर गयीं. पीछे से आ रहे पिकअप वैन ने उन्हें कुचल दिया. घटना सारठ-मधुपुर मार्ग एनएच 114ए पर पथरौल थाना क्षेत्र के कल्होड़ मोड़ के समीप मंगलवार को सुबह करीब 9:30 बजे हुई. वह मधुपुर में सिमरा मोड़ सेंट्रल बैंक में कैशियर थीं. मृतका नेहा सिन्हा (38) का मायका गिरिडीह जिले के कर्बला रोड बरमसिया में है. मूल रूप से वह पटना की रहने वाली हैं. नेहा के पति ऋषि अंबष्ठ बिहार के आरा में आयकर विभाग में नौकरी करते हैं.

हर दिन टोटो से बैंक जाती थी नेहा सिन्हा

नेहा सिन्हा हर दन मधुपुर से बाघनाडीह के एक टोटो चालक के साथ सिमरामोड़ बैंक जाती थीं. मंगलवार को टोटो खराब होने की वजह से टोटो का चालक बाईक से उन्हें बैंक पहुंचाने जा रहा था. इसी क्रम में कल्होड़ मोड़ के समीप एक बच्चे को बचाने की कोशिश में बाईक अनियंत्रित हो गयी. इससे नेहा बीच सड़क पर गिर गयी. तभी तेज विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उनके सिर को कुचल दिया. नेहा को कुचलने के बाद पिकअप मधुपुर की तरफ भागा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दुर्घटना के बाद बन गयी जाम की स्थिति

घटना के बाद आसपास के लोग काफी संख्या में वहां जुट गये. इससे वहां कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी. मामले की सूचना पाकर पथरौल थाने के एसआई विकास पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.

  • सारठ-मधुपुर मार्ग एनएच 114ए पर कल्होड़ मोड़ के समीप हुई घटना
  • नेहा सिन्हा सेंट्रल बैंक सिमरा मोड़ शाखा में थी कैशियर के पद पर कार्यरत
  • गिरिडीह के कर्बला रोड बरमसिया मुहल्ले में नेहा का मायका, ससुराल पटना में
  • नेहा के पति ऋषि अंबष्ठ बिहार के आरा में आयकर विभाग में करते हैं नौकरी

पिकअप का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस पिकअप का पता लगाने के लिए रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. मृतक कैशियर नेहा के शव का पंचनामा कर पथरौल थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नेहा को दो छोटे-छोटे लड़के हैं. घटना की सूचना पाकर उसके भाई समीर सहित मायके वाले और अन्य रिश्तेदार भी गिरिडीह और मधुपुर से देवघर सदर अस्पताल पहुंचे.

हाल ही में नेहा का सिमरा मोड़ शाखा में हुआ था तबादला

नेहा पहले मधुपुर सेंट्रल बैंक में पदस्थापित थी. कुछ दिनों पूर्व उसका तबादला सिमरा मोड़ शाखा में हुआ. तब से उसी टोटो से वह मधुपुर से सिमरा मोड़ आती-जाती थी. घटना को लेकर पाथरौल थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है.

देवघर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चालक ने पिकअप को पकड़ा, लोगों ने नहीं दिया साथ

घटना में बाईक चलाकर नेहा को ले जाने वाले टोटो चालक को भी हल्की चोट लगी. हालांकि, वह तुरंत उठा और बाईक से पिकअप को पकड़ा. उसकी चाबी भी ले ली, लेकिन आसपास के लोगों ने उसका साथ नहीं दिया. पिकअप चालक ने इसका फायदा उठाया. उसने बाईक की चाबी निकाल ली. इसी बीच पिकअप स्टार्ट हुआ, तो वह वहां से फरार हो गया. पिकअप की चाबी बाईक वाले के पास और बाईक की चाबी पिकअप वाले के पास है. बघनाडीह निवासी राजवंश ने बताया कि पिकअप पर फर्नीचर लोड था.

इसे भी पढ़ें

15 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, जानें किस विभाग की सचिव बनीं पूजा सिंघल

झारखंड में आतंक की पाठशाला : बांग्लादेशी आतंकी ने युवाओं को दी ट्रेनिंग, सरकार पर हमलावर भाजपा

हेमंत सोरेन ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, DA-DR में वृद्धि समेत 12 प्रस्तावों को कैबिनेट ने दी मंजूरी

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार मांडू में दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिला की मौत, कई गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें