संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल के मरीज व उनके परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है. सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के समीप एक आरओ मशीन अस्पताल प्रबंधन की ओर से लगाया गया है. जबकी दूसरा आरओ मशीन डीएस कार्यालय के समीप लगी हुई है. इसके अलावा अन्य जगहों पर लगायी गयी आरओ मशीन भी खराब पड़ी हुई है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है, वहीं अस्पताल परिसर में मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से एक आरओ मशीन लगायी गयी है, जिससे लोग की पानी लेते हैं. लेकिन लेबर वार्ड और ओपीडी के आसपास में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों व अन्य लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मरीजों को पीने के पानी के लिए इमरजेंसी के पास लगी आरओ मशीन से पानी लेना पड़ता है जिससे ठंडा पानी भी नहीं आता है, या फिर लगाये गये नल से. या बाहर से पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है. ऐसे में मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है. मामले को लेकर प्रभारी डीएस डॉ सीके पंकज से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है