प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में डीएमएफटी, अनटाइड, एमपीलेड, एमएलए लेड, पीएम-अभिम (पीएम आयुष्मान भारत), 15वें वित्त आयोग एवं नीति आयोग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं और विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय के अंदर पूर्ण करें. लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
भुगतान में देरी पर होगी कार्रवाई
डीसी ने कहा कि डीएमएफटी की राशि से संचालित योजनाओं के भुगतान में अनावश्यक देरी की जाती है, तो संबंधित अधिकारियों और कार्यपालक अभियंताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.
नीति आयोग की सूचकांक प्रगति की समीक्षा
बैठक में सबसे पहले डीसी ने नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा की. स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि-जल संसाधन और कौशल विकास के क्षेत्र में की हुई प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों को हर हाल में पूरा करें.
पीएम-अभिम और 15वें वित्त आयोग से जुड़े कार्य समय पर पूर्ण करें
बैठक में डीसी ने पीएम-अभिम(आयुष्मान भारत) योजना और 15वें वित्त आयोग से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित एजेंसियों, विशेषकर कार्यपालक अभियंता एनआरइपी, विशेष प्रमंडल एवं भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में तेजी लायें और समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य संपन्न करें. बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, डीपीओ मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, डीएमएफटी की टीम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

