कलश शोभा यात्रा के साथ श्री रामचरितमानस पाठ आरंभ

मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के कजरा टंडेरी के शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के कजरा टंडेरी स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में 251 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया. कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर से निकल कर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए पतरो नदी के टंडेरी घाट पहुंची, जहां विद्वान पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से कलश में पवित्र जल भरवाया. उसके बाद कलश यात्रा शिव मंदिर पहुंची. जहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कलश की स्थापना की गयी. इस दौरान पूरा क्षेत्र धार्मिक नारों से गूंज उठा. महायज्ञ के समिति के सदस्यों ने बताया कि 24 जनवरी से एक फरवरी तक शिव मंदिर में वृंदावन से आये कलाकारों के द्वारा रामलीला व रासलीला का मंचन किया जायेगा. साथ ही मथुरा से आयी रामकथा वाचिका देवी आरती के मुखाविंद से श्रद्धालु कथा का श्रवण करेंगे. महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सदस्य लगे हुए है. हाइलार्ट्स : नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के कजरा टंडेरी के शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजितडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




