ePaper

Deoghar News : अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार

25 Jan, 2026 7:34 pm
विज्ञापन
Deoghar News : अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार

साइबर थाने की विशेष टीम ने कुंडा थाना क्षेत्र के तितमो तेतरिया डंगाल में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक साइबर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने कुंडा थाना क्षेत्र के तितमो तेतरिया डंगाल में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक साइबर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का लालच देकर ठगी करता था. 24 जनवरी को की गयी इस कार्रवाई में कुंडा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी अनुप कुमार दास को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन व एक सिम कार्ड बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार साइबर आरोपित ग्रामीणों को पीएम किसान योजना के तहत ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देते थे. ये सभी खुद को कृषि विभाग का अधिकारी बताकर फोन करते थे और भरोसा जीतने के बाद पीड़ितों को लिंक भेजते थे. लिंक पर क्लिक करवाकर उनसे पैसे की ठगी की जाती थी. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी फर्जी फोन-पे और पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का लालच देकर जानकारी हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. छापेमारी दल का नेतृत्व साइबर थाना के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिन्हा कर रहे थे, जिनके साथ एसआइ प्रशांत कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे. एसआइ की शिकायत पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं कोर्ट में पेशी के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हाइलाइट्स कुंडा थाना क्षेत्र के तितमो तेतरिया डंगाल से पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो मोबाइल फोन व एक सिम कार्ड बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ASHISH KUNDAN

लेखक के बारे में

By ASHISH KUNDAN

ASHISH KUNDAN is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें