29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

सारठ के बामनगामा में नवनिर्मित लक्ष्मीनारायण मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित

सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के बामनगामा में नवनिर्मित लक्ष्मीनारायण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 501 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बामनगामा के अजय नदी सती घाट पहुंचे. बनारस से आये आचार्य अमरेश पांडेय, पंडित राधाकांत तिवारी, पंडित नयन तिवारी ने मुख्य यजमान राहुल सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्वेता सिंह को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कराकर कलश में जल भरवाकर कलश लेकर वापस मंदिर पहुंचे. जहां आचार्य और पंडितों द्वारा लक्ष्मी नारायण की विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूजा पाठ हवन कराया गया. वहीं, विधायक उदय शंकर सिंह शामिल होकर युवकों के साथ भक्ति गीतों व ढोल के ताल पर झूमकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान जय श्रीराम, जय लक्ष्मीनारायण, हर-हर महादेव जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा. वहीं, तीन दिनों तक अखंड हरिनाम संकीर्तन के साथ संध्या आरती व भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर मुखिया इंद्रदेव सिंह, पूर्व मुखिया महेश सिंह, ज्योति सिंह, हरिहर सिंह आदि मौजूद थे. ————- सारठ के बामनगामा में नवनिर्मित लक्ष्मीनारायण मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel