वरीय संवाददाता, देवघर : जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. रविवार को केकेएन स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास शुरू किया गया. पहले दिन के पूर्वाभ्यास परेड में डीएपी महिला-पुरुष, जैप-5, आइआरबी, होमगार्ड, एनसीसी के अलावा कई स्कूली विद्यार्थियों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. 13 अगस्त को परेड का फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगा, जबकि 14 अगस्त को विश्राम रहेगा. 15 अगस्त को सुबह नौ बजे से परेड की सलामी होगी. इसके अलावा राष्ट्रगान, विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया है. नगर निगम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ व सुंदर बनाने के अलावा वीर शहीदों व महान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा की साफ-सफाई करवायें. सुबह आयोजित होने वाली प्रभात फेरी एवं शाम को देशभक्ति पर आधारित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम कैसे बेहतर हो, सुनिश्चित करें. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित करने और मुख्य समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

