विधि संवाददाता, देवघर. न्याय मंडल देवघर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित मासिक लोक अदालत में कुल 244 मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया गया, साथ ही 93 लाख 30 हजार 742 रुपये का समझौता हुआ व लाखों रुपये की नकद की भी वसूली हुई. मामलों के निष्पादन के लिए अलग-अलग बेंच बनाये गये थे, जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों व डालसा से जुड़े अधिवक्ताओं को जिम्मेवारी दी गयी थी. पक्षकारों की आपसी सहमति से सभी मामलों में पक्षकार लंबित केस खत्म करने के लिए राजी हुए. निष्पादित मामलों में सबसे अधिक मैट्रीमोनियल के 112, चेक बाउंस के केस 61, बिजली चोरी के 50 और क्रिमिनल केस 21 शामिल है. एक मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने दावाकर्ताओं को 8.10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया, जो चेक बीमा कंपनी की ओर से कोर्ट में दावाकर्ताओं के पक्ष में जमा किया था. इस अवसर पर पक्षकारों के अधिवक्ता भी मौजूद थे. डालसा सचिव मयंक तुषार टाेपनो ने कहा कि मासिक लोक अदालत को सफल बनाने में अधिवक्ताओं का पर्याप्त सहयोग मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है