26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा समितियों को बेहतर पूजा आयोजन के लिए किया गया सम्मानित

दूर्गा पूजा के दौरान बेहतर आयोजन को लेकर 40 प्लस क्लब के तत्वावधान में पूजा समितियों को पुरस्कृत किया गया. सोशल मीडिया सर्वे व निर्णायक मंडली के निर्णय के आधार पर चयन किया गया.

मधुपुर . शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों को दूर्गा पूजा के दौरान बेहतर आयोजन करने को लेकर सोमवार को 40 प्लस क्लब के तत्वावधान में समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया. सोशल मीडिया सर्वे व क्लब की निर्णायक मंडली के निर्णय के आधार पर विभिन्न समितियां को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. सर्वश्रेष्ठ पंडाल, सर्वश्रेष्ठ मेला व पूजा-व्यवस्था, सर्वश्रेष्ठ मूर्ति साज-सज्जा व सर्वश्रेष्ठ विद्युत साज-सज्जा समेत कुल अलग- अलग चार कैटेगरी में समितियों के बीच पुरस्कार वितरित किया गया. सर्वश्रेष्ठ पंडाल के लिए लगातार तीसरे साल भी जगत जननी दुर्गा पूजा समिति न्यू कॉलोनी को प्रथम व कालीपुर टाउन दुर्गा पूजा समिति को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. वहीं सर्वश्रेष्ठ मेला व पूजा-व्यवस्था के लिए राजराजेश्वरी दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा को प्रथम व श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर पूजा समिति को दूसरा स्थान मिला. सर्वश्रेष्ठ मूर्ति साज सज्जा के लिए रामचंद्र हटिया बाजार पूजा समिति को प्रथम व पहाड़ अंगना दुर्गा पूजा समिति लालगढ़ को दूसरा पुरस्कार दिया गया. वहीं सर्वश्रेष्ठ विद्युत साज-सज्जा के लिए पुरानी धर्मशाला दुर्गा पूजा समिति गांधी चौक को प्रथम व पुल पार दुर्गा पूजा समिति को द्वितीय स्थान के लिए चयनित किया गया. 40 प्लस क्लब के सदस्यों की टीम ने सभी पूजा समितियां को उनके पंडाल में जाकर सम्मानित किया. मौके पर क्लब के सदस्यों में संजय सिंह, रामाशंकर राय, संजीत झा, कुंदन भगत, मंगल यादव, विकास सिंह, पंकज राय, गुड्डू वर्मा, मुन्ना गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें