मधुपुर. शहर के भगत सिंह चौक स्थित राम मंदिर ठाकुरबाड़ी प्रांगण में सोमवार को क्षेत्र की सभी प्रमुख दुर्गा पूजा समितियों की एक बैठक हुई. इस दौरान कमेटियों ने एकजुट होकर प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाते हुए थाना में आयोजित होने वाली शांति समिति की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. वहीं, बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी अरविंद कुमार ने की, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछली शांति समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों का पालन नहीं किया गया है. दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर शहर से अतिक्रमण हटावे अन्यथा वे लोग धरना पर विचार करेंगे. बताया गया कि डीजे बजाने को लेकर प्रशासन का दोहरा मापदंड सामने आया है. डीजे बजाने पर एक पक्ष पर डीजे जब्त व प्राथमिकी दर्ज करता है और दूसरी तरफ सिर्फ 107 की कार्रवाई कर खानापूर्ति किया जाता है. डीजे जैसे मुद्दों पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस व अग्रिम कार्रवाई नहीं की गई है. इसको लेकर पूजा कमेटी में नाराजगी है. पूजा समितियों ने प्रशासन को 20 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. यदि इस तिथि तक इन मुद्दों पर सार्थक कार्रवाई की सूचना नहीं दी गयी, तो सभी पूजा समितियां शांति समिति की भविष्य की सभी बैठकों का बहिष्कार करेंगी. इसके अलावा उन्होंने अतिक्रमण संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित न होने पर व्यापक धरना-प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है. मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संजय यादव, हेमंत नारायण सिंह, कन्हैयालाल कन्नू, सुबेंदु दा, गुड्डू दुबे, अंकित कलबलिया, शेखर सुमन लच्छीरामका, पंकज कुमार साव, पप्पू चौधरी, आर के सिंह, रवि शंकर, उमेश चौधरी, चक्रधर, विशंभर मिश्रा, टुनटुन साव, पप्पू सिंह, गौरव जायसवाल आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : निर्णय. भगत सिंह चौक के राम मंदिर ठाकुरबाड़ी प्रांगण में हुई पूजा कमेटी की बैठक पूजा कमेटियों ने प्रशासन पर लगाया पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप प्रशासन के पक्षपातपूर्ण रवैये से पूजा कमेटियों में नाराजगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

