वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर व कास्टर टाउन के अलग-अलग दो घरों से चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर दोनों गृहस्वामियों ने अपनी-अपनी शिकायत नगर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर मुहल्ले में स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी की है. इस संबंध में इंदिरा नगर निवासी राहुल सिंह ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गये थे. जब वापस लौटे तो देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर गये तो पाया कि कमरे में रखे अलमारी का लॉक टूटा हुआ है और सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे तीन लाख रुपये नकद सहित सोने-चांदी के गहने की चोरी कर ली गयी है. वहीं दूसरी घटना में कास्टर टाउन इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर चोर द्वारा एक लैपटॉप, घड़ी और ब्लू टूथ म्यूजिक सिस्टम की चोरी कर ली गयी. घटना संबंध में गृहस्वामी शिवाजी बाबू ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. कहा है कि वे अपने निजी कार्य से घर से बाहर गये थे. पड़ोसियों ने उन्हें घर में चोरी होने की सूचना दी. दो दिन बाद जब वापस लौटे, तब थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस दोनों चोरी कांडों की जांच-पड़ताल में जुटी है. हाइलाइट्स नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर व कास्टर टाउन में हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

