प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर पुस्तक मेला के अस्थायी कार्यालय, नेशनल पब्लिक स्कूल में महिला संसद कोर ग्रुप की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ रूपा श्री ने की. इस दौरान महिला संसद कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा हुई. मुख्य रूप से लोकसभा अध्यक्ष, प्रतिपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री की संभावित भूमिकाओं के लिए नामों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि महिला संसद में पक्ष और विपक्ष दोनों में शामिल होने वाले सदस्यों का चयन किया जायेगा. चयन को लेकर विजया सिंह, डॉ शिप्रा झा, भारती सिंह, इंदिरा मिश्रा, प्राणु सिंह, शंपा घोष, सुनीता सिंह, श्री ठाकुर, गीता सिंह, स्नेह लता और मीणा सिंह सहित कई नामों पर चर्चा हुई. पुस्तक मेला के संयोजक डॉ सुभाष ने कहा कि चयनित प्रतिभागी अपनी-अपनी भूमिकाओं की तैयारी लोकसभा की कार्यप्रणाली को समझकर करें, ताकि कार्यक्रम प्रभावी और यथार्थपरक हो सके. यह भी निर्णय लिया गया कि 25 और 26 जनवरी को आयोजित महिला संसद का स्वरूप वास्तविक संसद जैसा हो. इसके लिए प्रश्नावली तैयार करने और उनके उत्तर खोजने पर भी विचार किया गया. बैठक में डॉ प्रज्ञा शिखा, डॉ आशा रानी, मीना सिंह, खुशबू सिंह, गीता सिंह और इंदिरा मिश्रा ने अपने विचार साझा किये. कोर ग्रुप के समन्वयक प्रो राम नंदन सिंह, मंजुला कांत, प्रत्यूष, रोहन और सनी मित्रा भी थे. हाइलाइट्स देवघर पुस्तक मेले की तैयारी अपनी भूमिकाओं की तैयारी लोकसभा की कार्यप्रणाली को समझकर करें : डॉ सुभाष चंद्र राय मेला के दौरान 25 व 26 जनवरी को होगा महिला संसद कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

