20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : दिनेश हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने 24 घंटे की रिमांड पर लिया

कुंडा थाने की पुलिस ने मां लक्ष्मी नगर मुहल्ला निवासी दिनेश कुमार सिंह हत्याकांड के दो आरोपितों को पूछताछ के लिए 24 घंटे के रिमांड पर लिया है.

वरीय संवाददाता, देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र के मां लक्ष्मी नगर मुहल्ला निवासी दिनेश कुमार सिंह हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश से 24 घंटे की रिमांड पर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड के आरोपित राजा तुरी व राजा सिंह से पुलिस पूछताछ करेगी. कोर्ट से आदेश प्राप्त होते ही मंडल कारा के काराधीन दोनों आरोपितों को कुंडा थाने की पुलिस ने रिसिव कर मेडिकल जांच करायी व पूछताछ के लिये थाना ले गयी. पूछताछ पूरी कर रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस को पुन: दोनों आरोपितों का मेडिकल जांच कराने का निर्देश प्राप्त है. इसके बाद उनलोगों को पुन: मंडल कारा पहुंचाकर रिसिव कराने का निर्देश दिया गया है. जानकारी हो कि कुंडा मोड़ के समीप दवा लेने के क्रम में दो जुलाई की रात को मां लक्ष्मी नगर मुहल्ला निवासी दिनेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या की दी गयी थी. मामले के एक अप्राथमिकी आरोपित मोहनपुर थाना क्षेत्र के धावाटांड़ गांव निवासी अरुण यादव उर्फ ब्लास्टर को गिरफ्तार कर 17 अक्तूबर को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराने के बाद जेल भेजा था. इस कांड के एक नामजद आरोपित करनीबाग निवासी राजा सिंह ने 11 सितंबर को कोर्ट में सरेंडर किया था. वहीं 12 सितंबर को कुंडा मोड़ के समीप से पुलिस ने दिनेश हत्याकांड के अप्राथमिक आरोपित हथगढ़ मुहल्ला निवासी ऋषि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसी कांड के एक अन्य नामजद राजा तुरी ने भी कुछ दिनों पूर्व कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस ने घटना में संलिप्त रहे एक आरोपी जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी निवासी विशाल तुरी को आठ जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel