21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : मंगल तालाब के पास आकर रुका डॉग स्क्वायड, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

महिला फला विक्रेता की गला रेतकर व चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना के दूसरे दिन रविवार को दुमका से डॉग स्क्वॉयड मंगाकर पूरे घटनास्थल की जांच करायी गयी.

वरीय संवाददाता, देवघर : महिला फला विक्रेता की गला रेतकर व चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना के दूसरे दिन रविवार को दुमका से डॉग स्क्वॉयड मंगाकर पूरे घटनास्थल की जांच करायी गयी. इस क्रम में झाड़ियों के बीच से होकर खोजी कुत्ता आगे आस्था नगर मुहल्ले की गलियों से गुजरते हुए नंदन पहाड़-बरमसिया तरफ जाने वाले मुख्य पथ में निकलकर मंगल तालाब की अंतिम सीढ़ी के समीप पानी के पास तक पहुंचा. इससे आशंका जतायी जा रही है कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे उसी रास्ते से फरार हुए होंगे. साथ ही तालाब में आकर हाथ-पैर धोने के बाद भागे होंगे. इसका पता लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों ने आस्था नगर मुहल्ले व मंगल तालाब के समीप के कई घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. हालांकि इसमें पुलिस को क्या सुराग मिला है, इस बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया. ज्ञात हो कि नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ के समीप शिल्पग्राम के तारामंडल की बाउंड्री के पीछे रेल लाइन के समीप झाड़ियों के बीच रविवार की रात करीब 8.30 बजे सब्जी बेचकर वापस घर लौट रही 30 वर्षीय महिला की अज्ञात बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. हत्यारों ने महिला के गले को धारदार हथियार से काट दिया था. मृतका के पति ने अज्ञात पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इस मामले में मृतका के पति खरबारी महेशमारा निवासी शैलेंद्र महथा की शिकायत पर नगर थाने में उसकी हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में अज्ञात आरोपितों पर धारदार हथियार से मारकर पत्नी की हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया है. घटना के बाद पुलिस ने रात को ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी, किंतु कुछ नहीं मिल सका था. रविवार सुबह से ही नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित एसआइ नवीन कुमार, एसआइ प्रभात कुमार, एसआइ ओपी सिंह, एसआइ राजेश यादव, एएसआइ रुसीलाल हेंब्रम, एएसआइ अशोक पांडेय ने पुलिस बलों के साथ पहुंचकर जांच की. घटनास्थल से टूटा चाकू सहित मृतका का चादर व फल भरा बोरा बरामद पुलिस की जांच के क्रम में शिल्पग्राम तारामंडल की बाउंड्री के पीछे सटी झाड़ियों के बीच से पुलिस ने एक जूता, एक जोड़ा चप्पल, मृतका की चादर, बोरे में भरा संतरा, टूटा चाकू आदि बरामद किये. वहीं झाड़ियों के बीच ब्लड गिरा पाया गया. कुछ दूर आगे रेलवे पटरी के पास एक पत्थर में ब्लड लगा मिला. उसके आगे जहां महिला रात को गिरी हुई थी, उस स्थल को पुलिस ने घेरकर आमलोगों के आने-जाने पर रोक लगायी. इसके बाद दुमका से डॉग स्क्वॉयड मंगाकर पूरे घटनास्थल की जांच करायी गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है. मेडिकल बोर्ड ने किया मृतका के शव का पोस्टमार्टम रविवार दोपहर तक आक्रोशित परिजन व ग्रामीण सदर अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराये थे. बाद में मेडिकल बोर्ड गठित हुआ, तो मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पीएम बोर्ड में सदर अस्पताल के डॉ अनिल कुमार सहित डॉ अमरीश ठाकुर व डॉ उल्लासिता उर्वशी शामिल थीं. महिला के साथ कोई गलत घटना हुई है या नहीं, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. हालांकि अधिकारिक तौर पर किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. हाइलाइट्स – महिला फल विक्रेता की हत्या का मामला – पुलिस ने आस्था नगर मुहल्ले व मंगल तालाब के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें