देवघर. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघवा के एक युवक का हाथ में दो पिस्टल लिये बर्थ-डे का जश्न मनाने का फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल फोटो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करती है. जानकारी के मुताबिक, हाथ में दो पिस्टल लिये युवक पीले रंग का टी-शर्ट पहना है. वहीं उसके सिर पर बर्थ-डे मुकुट है. फोटो पर हैप्पी बर्थ-डे लिखा है. वहीं दूसरे फोटो में दो बाइक पर चार केक रखे हैं तथा वहां करीब 10 की संख्या में युवक हैं. उक्त फोटो में बर्थ-डे ब्वॉय के सिर पर मुकुट है और उसने लाल रंग का फूल टी-शर्ट पहन रखा है. इस फोटो में बर्थ-डे ब्वॉय हाथ में तलवार लहरा रहा है. वहीं ग्रुप फोटो में पहला लड़का आपराधिक मामलों में रिकॉर्डेड रहा है. सिंघवा इलाके के लोगों के मुताबिक जिस लड़के के बर्थ-डे का जश्न मन रहा है, वह ड्रग्स खरीद-बिक्री में संलिप्त रहता है. इस बर्थ-डे जश्न की सिंघवा इलाके में काफी चर्चा है. वहीं लोग भय के साये में भी हैं. स्पष्ट तौर पर इलाके के लोग उनलोगों का विरोध भी नहीं कर पा रहे हैं. मीडिया के माध्यम से सिंघवा इलाके के लोगों ने हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर वायरल करने के मामले में देवघर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है