10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news ; घोरमारा में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने गये पुलिस व कर्मियों को खदेड़ा, बैरंग लौटी प्रशासनिक टीम

मोहनपुर के घोरमारा मौजा स्थित पेड़ा दुकान के सामने गोचर जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासन टीम को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया. गोचर जमीन पर अवैध रूप से पार्किंग की जा रही है.

प्रतिनिधि,मोहनपुर. मंगलवार को मोहनपुर अंचल के घोरमारा मौजा स्थित पेड़ा दुकान के सामने गोचर जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस-प्रशासन टीम को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया. मोहनपुर सीओ संतोष कुमार चौधरी के नेतृत्व में प्रशासनिक – पुलिस प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन के साथ गोचर जमीन को बचाने के लिए ट्रेंच की कटिंग शुरू ही की थी. इसी दौरान एक अतिक्रमणकारी ने अपने दुकान के 150 कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रेंच कटिंग का काम बंद करा दिया, साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और गाली- गलौज शुरू कर दी.

इस दौरान अंचल कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की का प्रयास किया गया. कई युवकों ने तो अंचल कार्यालय के कर्मियों को दौड़ाकर पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन किसी तरह स्थिति पर नियंत्रित किया गया. करीब दो घंटे तक पुलिस, प्रशासनिक टीम व स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. घटना की जानकारी सीओ ने फोन पर एसडीओ को देते हुए बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नहीं होने की वजह से अतिक्रमण हटाने में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है. एसडीओ ने सीओ को निर्देश दिया कि जिन लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया है, उनका वीडियो बनाकर चिह्नित करें. सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले युवकों पर कार्रवाई की जायेगी. अगली बार पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ के निर्देश के बाद सीओ अपनी टीम लेकर वापस लौट गये.

क्या कहते हैं अधिकारी

घोरमारा में गोचर भूमि पर स्टोन डस्ट डालकर पूरी तरह से अतिक्रमण कर अवैध पार्किंग की जा रही है. एसडीओ के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने ट्रेंच कटिंग शुरू की गयी तो दुकानदारों ने 150 की संख्या में अपने स्टाफ और कुछ महिलाओं को भेजकर मजमा खड़ा किया. स्टाफ ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गाली-गलौज की. अंचल कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की का भी प्रयास किया. 10 की संख्या में पुलिस बल थे, जिस कारण पुलिस कुछ नहीं कर पा रही थी. सभी की वीडियो बना लिया गया है. वीडियो के अनुसार स्टाफ और महिलाओं को नोटिस भेज कर सरकारी कार्य में बाधा डालने की कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने जल्द ही पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है, उसके बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा.

संतोष कुमार चौधरी, सीओ,मोहनपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel