चितरा. चितरा कोलियरी के प्रभावित गांवों में पिछले तीन दिनों से टैंकर से जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. इससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन उपयोग में लाने के लिए पानी नहीं मिलने से लोगों को घरेलू कार्यों को निबटाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महिलाओं को पानी के लिए घरों से निकलना पड़ रहा है. जलापूर्ति के अभाव में लोग अगल-बगल और दूर स्थित चापानल व कुएं तलाशने को मजबूर हैं. स्थिति ऐसी है कि लोग पानी के तरस रहे है. इस संबंध में कोलियरी प्रभावित जमुआ गांव के ग्रामीण भोला दास संजय गिरि, बासु हांसदा, रूपेश गिरी, राधेश्याम हांसदा समेत अन्य ने कहा कि हमलोगों को टैंकर के द्वारा कोलियरी प्रबंधन की ओर पानी दिया जाता था. जो पिछले तीन दिनों से बंद है. कहा कि पानी की समस्या को लेकर कई बार कोलियरी के जल प्रबंधन के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया है. कहा कि जल संकट ने हमलोगों मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दिया है. घर और गांव की महिलाएं और बच्चे सिर पर बर्तन ढोकर दूसरे जगहों से पानी लाने को मजबूर है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर जल्द जलापूर्ति की गई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे. साथ ही उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करने की मांग की है. बताया जाता है कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग के तहत संचालित टैंकरों से गांवों पानी की आपूर्ति कराती है. यह भी बताया जाता है कि पिछले तीन दिनों से टैंकरों को डीजल देना बंद कर दिया गया है. इस संबंध में ऑटो सेक्शन में कार्यरत अभियंता विवेक गौरव ने बताया कि टैंकरों का टेंडर समाप्त हो गया है और वह प्रोसेस में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

