मधुपुर. दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को पाथरोल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता करौं अंचल पदाधिकारी ऋषिराज ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाये. पूजा पंडाल में अनावश्यक डीजे नहीं बजावे. डीजे पर रोक है. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. बताया जाता है कि पाथरोल थाना क्षेत्र में आठ स्थानों पर पूजा पंडाल में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती है. पाथरोल काली माता मंदिर, बाजार गुप्ता मंदिर, विश्वकर्मा नगर पाथरोल, कजरा, कोलवा, चेतनारी, सिरसा, मांझतर गांव में मेला लगता है. मेले में बड़ी संख्या में महिलाओं का जमावड़ा होता है. ऐसे में पूजा पंडाल के वालंटियर को आई कार्ड रखने की भी सलाह दी गयी. समिति के बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक देवेश भगत, थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग, गुलाम असरफ उर्फ़ राजू, बघनाडीह मुखिया मो जमील, चेतनारी मुखिया सुधीर यादव, बारा मुखिया मंटू शेख, दिलीप पाठक, संतोष साह, रुपेश गुप्ता, कृष्णा पोद्दार, मनोज यादव, राजेंद्र मेहरा, सीयाराम मड़ैया. समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. हाइलाइर्टस : पाथरोल थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

