मारगोमुंडा. स्थानीय थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्वक माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस निरीक्षक देवेश कुमार व थाना के प्रभारी नागेंद्र राम की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में पुलिस निरीक्षक देवेश कुमार ने कहा कि शांति व आपसी भाईचारे के साथ होली पर्व को मनायें. कहा हुड़दंग मचाने ओर अफवाह फैलाने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी नजर रखें. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि लोग अमन चैन के साथ शांतिपूर्वक ढंग से होली का पर्व को मनाएं. होली में किसी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ख्याल जरूर से जरूर रखें. इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी ने कहा कि लोग आपसी भाईचारा के साथ होली का त्योहार मनाएं. होली के दौरान किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका ख्याल अवश्य रखें. साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी कि होली में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले की खैर नहीं है. जो शराब पीकर हुड़दंग मचाते पकड़े जाएंगे उसको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. कहा कि होली को लेकर पुलिस गश्त तेज किया जाएगा. संवेदनशील जगह में पुलिस बल की तैनात की जायेगी. अगर कोई अफवाह फैलता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें, पुलिस तुरंत कार्यवाही करेगी. प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में होली को शांतिपूर्वक मनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग दें और प्रशासन का भी सहयोग करें. मौके पर बीपीओ राजाराम प्रसाद, सोहराब अंसारी, विक्रम तिवारी, अनाउल अंसारी, पूर्व मुखिया तयब अली, मोतीलाल बेसरा, सभाष यादव, रमेश कुमार गुप्ता, सोकत अंसारी, शशि शरण, देवाशीष कुमार, सुनील मुर्मू आदि मौजूद थे. ————– मारगोमुंडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है