मधुपुर. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ राजीव कुमार ने की. बैठक में मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी, विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान सभी पूजा पंडालों के पास पुलिस बल, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों लगाने, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन के दौरान निर्धारित मार्ग, समय और स्थल का पालन करना, तालाब में लाइट व्यवस्था पर जोर दिया गया. वहीं, शांति समिति की बैठक के माध्यम से स्थानीय लोगों व अधिकारियों के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया. एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पंडालों में समुचित व्यवस्था की जायेगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, जबकि एसडीपीओ ने सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों व महिला-पुरुष पुलिस बल की तैनाती की बात कही. उन्होंने सभी समितियों से वालंटियर सूची प्रशासन को उपलब्ध कराने का आग्रह किया. मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने मधुपुर की मधुर परंपरा को कायम रखते हुए भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. बैठक का संचालन अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने किया. इन सभी तैयारियों का उद्देश्य दुर्गा पूजा के उत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना है. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, प्रभारी थाना प्रभारी मो. नईम अंसारी, अनुमंडल अस्पताल से संजीत कुमार, बिजली विभाग से परशुराम भैया, नप कर्मी मनोहर दास, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव व फैयाज केसर, अरविंद कुमार, हेमंत नारायण सिंह, अरविंद यादव, कन्हैया लाल कन्नू, दिनेश्वर किस्कू, अजय सिंह, पप्पू यादव, रवि रवानी, मो. शाहिद उर्फ फेकू, किशन बथवाल, आनंदी प्रसाद दास, बिनू यादव, अमेरिका यादव, राजेश कुमार दास, विवेक बथवाल, किशोर दास, राजेश कुमार दुबे, जय प्रकाश सिंह, विशंभर मिश्रा, दीपक गुप्ता, अशोक यादव, श्याम, बिनोद यादव, मुशर्रफ समेत विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : दुर्गा पूजा को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

