प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड परिसर में जिला आयुष समिति देवघर के सौजन्य से दो दिवसीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान ऑस्टियो आर्थराइटिस, मस्कुलोस्केलेटल सहित वात रोग, नस रोग व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज होमियोपैथिक व योग पद्धति से किया गया, साथ ही मरीजों के बीच मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया. आयोजन में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और शिविर का लाभ उठाया. मौके पर जिला आयुष चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. जगदीश सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुबोध सिंह, डॉ. विकास कुमार केसरी, डॉ. रविशंकर प्रसाद, डॉ. महराजा सहित योग प्रशिक्षक कमलकांत यादव उपस्थित थे. शिविर में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें किरण कुमारी, सहिया रेनू देवी, बसंती देवी, सोनिया देवी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने मरीजों की सेवा में सहयोग दिया. चिकित्सा पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविर के आयोजन से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब और असहाय मरीजों को राहत मिलती है और उन्हें मुफ्त उपचार और दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो पाती हैं. इस अवसर पर मरीजों को नियमित योग करने और आयुष पद्धति को जीवन शैली में अपनाने की सलाह दी गयी, जिससे लोग बिना दवा के भी स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

