मधुपुर. सारठ- मधुपुर एनएच 114ए पर बारा गांव के निकट पाथरोल पुलिस द्वारा बरामद किये गये 9 बोरी अवैध लॉटरी टिकट मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग के बयान पर दर्ज मामले में तीन नामजद व चार-पांच अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने टिकट बंगाल भेजने के दौरान बारा से पकड़े गये दो कुली पाथरोल के सिरसिया गांव निवासी मो जलालुद्दीन शेख व ताजिम शेख को शनिवार को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि पुलिस ने बारा के अलावा पकड़ाये आरोपियों की निशानदेही पर मधुपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित लॉटरी के अवैध छपाई खाना में छापेमारी कर दोनों जगहों से कुल 11 लाख 24 हजार लॉटरी टिकट बरामद किया है. बरामद टिकट का कुल बाजार मूल्य 56.20 लाख आंका गया है. प्रत्येक टिकट का मूल्य पांच रुपये बताया जाता है. मामले में मकान मालिक खलासी मोहल्ला निवासी आफताब आलम समेत मुख्य सरगना फरार है. फतेहपुर में जिस मकान में छापेमारी कर छपाई की सामग्री व टिकट बरामद किया था वह मकान आफताब का है. बताते चले कि शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पाथरोल पुलिस ने नकली लॉटरी टिकट खपाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बारा-बहादुरपुर गांव के पास से पहले 9 बोरी में लॉटरी के टिकट बरामद किया था. साथ ही वहां से दो कुली को भी पकड़ा था. उनलोगों की निशानदेही पर ही फतेहपुर स्थित आफताब के मुर्गी फार्म में छापेमारी की गयी थी. मुर्गी फार्म के नीचे ही अंडरग्राउंड में अवैध लॉटरी का छपाई चल रहा था. जहां से भारी मात्रा में नकली लॉटरी छापने के उपयोग में लाया जाने वाला आधा दर्जन से अधिक प्रिंटर, कटाई मशीन, लैपटॉप, सादे कागज का दर्जनों बंडल व अन्य उपकरण बरामद किया था. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही छपाई करने वाले कर्मचारी और मास्टरमाइंड वहां से फरार हो गया था. थाना प्रभारी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि अलग-अलग बोरी में एक जगह से 2 हजार 230 बंडल व दूसरे जगह से 20 बंडल टिकट बरामद किया गया है. प्रत्येक बंडल में 500 टिकट है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही कांड में संलिप्त मुख्य सरगना समेत अन्य की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

