मधुपुर. स्थानीय पंच मंदिर पूजा समिति व सनातन श्याम दल के तत्वावधान में सोमवार को पंचमंदिर से भव्य शोभा निशान यात्रा पारंपरिक ढंग से निकाली गयी. यह यात्रा पंच मंदिर के दुर्गा मंदिर से प्रारंभ हुई और पंच मंदिर रोड, काली मंडा रोड, मार्गोमुंडा मिल, गांधी चौक, हटिया बाजार, भगत सिंह चौक होते हुए पुनः पंच मंदिर के श्रीश्याम बाबा मंदिर के प्रांगण में समाप्त हुआ. भव्य निशान यात्रा में रंग-बिरंगे झंडे के साथ दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया. यात्रा को बीच-बीच में कई लोगों ने पुष्प वर्षा कर और भव्य बनाया. यात्रा के विश्राम के बाद महिला पुरुष भक्तों के बीच शरबत व प्रसाद का वितरण हुआ. संध्या में श्री खाटू श्याम मंदिर पंच मंदिर के दरबार में संगीत में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. इस भव्य निशान यात्रा को सफल बनाने में पंच मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार कुशवाहा, पंच मंदिर के मुख्य पुजारी रामनरेश शर्मा, नेपाल दे. मनोज कुमार यादव, पुष्पा करण, सुचेता घोष, सुधांशु कुमार सोनू, संजय रवानी, अमित दे. राजेश गुप्ता की भूमिका महत्वपूर्ण रही. ———— श्रीश्याम ध्वज को हाथों में पकड़कर भक्त खाटू श्याम मंदिर पहुंचे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

