21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में भी है पाकिस्तान! चौंके नहीं, सही है, टेंडर के एक विज्ञापन में नाम आने के बाद लोग उठा रहे सवाल

क्या आप जानते हैं कि झारखंड में भी एक पाकिस्तान है. नहीं न, तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि देवघर के सारठ क्षेत्र में पाकिस्तान नाम का एक टोला है. पीसीसी निर्माण के लिए टेंडर के एक विज्ञापन में नाम आने के बाद लोग सवाल उठाने लगे हैं. हालांकि, विधायक रणधीर सिंह ने नाम संशोधन की बात कही है.

Jharkhand News: देवघर के सारठ में पाकिस्तान नाम के भूखंड की तलाश प्रखंड क्षेत्र में हो रही है. अखबार में एक इश्तेहार छपने के बाद लोगों का इस पर कुछ ज्यादा ही ध्यान जा पड़ा है. लोग जहां-तहां से फोन कर रहे हैं. पूछ रहे हैं कि अब ये नया पाकिस्तान कहां से आ गया? दरअसल, ऐसे जागरूक भारतीय यह जानने को उत्सुक हैं क्या भारत के अंदर भी सचमुच कोई पाकिस्तान है ! खैर, सारठ में इस नाम का एक टोला तो है ही, जिसका नाम टेंडर नोटिस वाले इश्तेहार में छपने के बाद मानो एकबारगी सब चौंक पड़े हैं. 12 मई को अखबार में जिला परिषद देवघर की ओर से टेंडर नोटिस के क्रमांक 56 पर छपी योजना का नाम “सारठ प्रखंड अंतर्गत सबैजोर के ग्राम डाडपोखर से पाकिस्तान (बढ़ी टोला) तक पीसीसी निर्माण’ के छपने के बाद चर्चा है कि सारठ में पाकिस्तान कहां है!

सारठ के नगड‍़ो गांव में है पाकिस्तान

सारठ प्रखंड की बगडबरा पंचायत के नगड़ो गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित टोला पाकिस्तान (बढ़ी टोला) के नाम से जाना जाता है. इस टोला में रहनवाले लोग लकड़ी की मिस्त्री का काम करते हैं. गांव के रोबिन राणा, संजय राणा, सुबोध राणा, सूरनाथ राणा, संतोष राणा, मनोज राणा समेत अन्य ने बताया कि पाकिस्तान नाम से वर्षों से यह टोला पुकारा जाता है. आसपास के गांवों के लोग भी पाकिस्तान नाम से इस टोला को पुकारते हैं. हालांकि, अखबार में टेंडर नोटिस के बाद अब पाकिस्तान नाम के संसोधन की तैयारी चल रही है.

Also Read: झारखंड : फाइल गायब करने के आरोपी साहिबगंज के पूर्व डीएसओ ने कोर्ट में किया सरेंडर,14 दिनों के लिए भेजे गये जेल

नाम में संशोधन के लिए अधिकारियों को कहा : रणधीर सिंह

इस संबंध में सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है. टेंडर में पाकिस्तान का नाम आने के बाद इसके नाम में संशोधन के लिए अधिकारियों को कहा गया है. ग्रामीणों के साथ बैठक कर पाकिस्तान नाम को परिवर्तित किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel