मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव में आश्रय संस्था के तत्वावधान में बुधवार को बाल विवाह रोकथाम को लेकर किशोरियों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें संस्था की तमन्ना परवीन ने किशोरियों को बाल विवाह से होने वाली कुप्रभाव से बचाव पर चर्चा करते हुए कहा कि जब बच्चा का पढ़ने लिखने व खेलने का समय रहता है तब उसके माता-पिता उसकी शादी कर देते हैं. उससे उसकी पढ़ाई-लिखाई छूट जाती है और कम उम्र में बच्चे की मां बन जाती है. इसलिए आप लोग बच्चों की पढ़ने लिखने पर ध्यान दें ताकि जीवन में कुछ कर सके. बताया कि जिस घर कि महिला पढ़ी लिखी होती है. उसके बच्चे भी पढ़ें लिखे होते हैं. सरकार बच्चियों के पढ़ने लिखने व स्वरोजगार के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है, जिससे लड़कियां आगे बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है